जन अधिकार मंच ने दर्ज की कड़ी आपत्ति, आंदोलन की चेतावनी
एक साल में नहीं हो सका आधा कामः त्रिलोचन जोशी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जन अधिकार मंच अल्मोड़ा निविदा के अनुसार समयबद्धता के साथ सीवर लाइन बिछाने और सीवर टैंक निर्माण का काम नहीं हो पा रहा है। मंच का आरोप है कि पेयजल निगम के अधिकारियों की लापरवाही से आज तक आधा काम भी नहीं हो पाया, जबकि निविदा के अनुसार अब तक सीवर लाइन घरों से जुड़ जानी चाहिए थी। मंच ने चेतावनी दी है कि यदि रानीधारा नौले के समीप सीवर चैंबर निर्माण नहीं हुआ, तो आंदोलन होगा।
मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने कहा है कि अल्मोड़ा नगर के द्वितीय फेज में कार्यदायी संस्था जल निगम द्वारा सीवर लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा हैं। सीवर टैंक निर्माण एवं सीवर लाईन बिछाने के कार्य को एक वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो चुका हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक आधा काम भी पूरा नहीं हुआ, जबकि निर्माणाधीन कम्पनी को निविदा के अनुसार अक्टूबर तक सीवर लाईन को घरों से जोड़कर आरम्भ करनी हैं। पनियाउडियार क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाये एक माह से अधिक समय हो चुका हैं। लेकिन विभाग के अधिकारियों की गम्भीरता का आलम ये है कि अभी तक सीवर चैम्बर का निर्माण आरम्भ नहीं हुआ हैं।
उन्होंने कहा है कि बेमौसमी वर्षा से क्षेत्र के लोगों के घरों में मार्ग में नाली बन्द होने एवं बिछी सीवर पाईप के गडढों से पानी आ रहा हैं। उन्होंने विभाग सहित कम्पनी के अभियन्ताओं से कहा है कि अगर एक हफ्ते के भीतर पनियाडियार और रानीधारा नौले तक सड़क मार्ग में सीवर चैम्बर निर्माण आरम्भ नहीं किया गया, तो वह क्षेत्रवासियों को साथ लेकर आन्दोलन आरम्भ कर देंगे। मंच के वरिष्ठ परामर्शदाता मनोज सनवाल ने कहा कि यदि कार्य करने वाली कम्पनी के अधिकारी जनहित के प्रति नहीं चेते और अगर किसी जानमाल हानि हुई, तो जन अधिकार मंच ऐसे लापरवाही बरतने वाले विभाग एवं निर्माण करने वाली कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर उचित कानूनी कार्यवाही की पैरवी करेगा।