सीएनई रिर्पोटर, अल्मोड़ा
ठंड में बढ़त के साथ ही नगर में बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गई है। नगर के मोहल्ले-मोहल्ले से बिजली की लुकाछिपी चल रही है। रविवार को नगर के तमाम मोहल्लों में घंटों बिजली गुल रही, तो रात खोल्टा क्षेत्र के कई घर घुप अंधेरे में रहे।
जाड़ा बढ़ने के साथ ही बिजली का खर्चा भी बढ़ गया है। जिससे समझा जा रहा है कि लोड बढ़ रहा है। इसी कारण गत रविवार से नगर के तमाम मोहल्लों में बिजली का आना-जाना लगा रहा। नगर के चौघानपाटा में 11 केवी लाइन की विद्युत केबल जल जाने से गत रविवार को करीब पांच घंटे तक चौघानपाटा, तल्ला जोेशीखोला, सेलाखोला, मालरोड व इससे जुड़े क्षेत्रों में बिजली गुल रही। बमुश्किल शाम तक बिजली आपूर्ति हो सकी। इसके अलावा लाइनों में खराबी आने से गत रात्रि करीब साढ़े सात बजे नगर के खोल्टा मोहल्ले में तमाम घरों की बिजली गुल हो गई। इससे रातभर लोग घुप अंधेरे में रहे। विद्युत विभाग को कोसते रहे। सुबह करीब आठ बजे विद्युतापूर्ति हुई। मगर इसके बाद भी आंखमिचौली जारी रही। एक ओर मौसम खराब होने से ठंड पड़ रही है, वहीं बार-बार बिजली गुल होने से लोग बेहद परेशानी उठा रहे हैं।
अल्मोड़ा न्यूजः रातभर घुप अंधेरे में रहे खोल्टा के तमाम घर, एक ओर ठंड और दूसरी ओर बिजली की लुकाछिपी
सीएनई रिर्पोटर, अल्मोड़ाठंड में बढ़त के साथ ही नगर में बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गई है। नगर के मोहल्ले-मोहल्ले से बिजली की लुकाछिपी चल…