देहरादून : हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित सभी स्कूल 20 से 26 जुलाई तक बंद

देहरादून। ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत सभी स्कूलों को 20 से 26 जुलाई तक बंद करने के आदेश जिलाधिकारी सोनिका ने दिए है। ये फैसला श्रावण कांवड मेला-2022 में कांवडियों की बढ़ती भीड़ और मार्गों आवागमन रुकने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर लिया गया है।
हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित सभी स्कूल सात दिन के लिए बंद
जारी आदेश के मुताबिक श्रावण कांवड मेला-2022 में कांवडियों का जनपद के ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत आवागमन बढ़ने तथा सड़क मार्गों में अधिक भीड़ ज्यादा बढ़ने पर आवागमन के मार्ग बंद होने की संभावना बढ़ जाती है। कांवड मेला की पीक अवधि में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत 20 से 26 जुलाई तक जिले के ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत (हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित ) समस्त विद्यालयों शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी विद्यालय/संस्कृत विद्यालय/मदरसों में अवकाश घोषित किया जाता है।
जनपद के ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत सगरत संस्थाध्यक्षों को आदेशित किया जाता है कि श्रावण कांवड मेले की पीक अवधि दिनांक 20-07-2022 से 26-07-2022 तक जनपद के ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत (हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित ) समस्त विद्यालयों शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी विद्यालय/संस्कृत विद्यालय/मदरसों को शिक्षण कार्य हेतु बन्द रखा जाये आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय प्रबन्धक/ संस्थाध्यक्ष के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायें। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।
उत्तराखंड : इन जनपदों के लिए फिर जारी हुआ भारी बारिश का Red Alert
