हल्द्वानी (बड़ी खबर) : 18 अक्टूबर को जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद डीएम के निर्देश

हल्द्वानी। उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज 17 अक्टूबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार व उधम सिंह नगर जिले में 18 अक्टूबर को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही राज्य के उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर अल्मोड़ा जिले में भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। नैनीताल, चंपावत, देहरादून, पौड़ी जनपद में भी कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है।
रविवार और सोमवार भारी बारिश—ओलावृष्टि का पूर्वानुमान
राज्य आपदा प्रबंधन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। जिसके तहत नैनीताल के जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले में कल 18 अक्टूबर यानी सोमवार को जिले के सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
जिलाधिकारी ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद 18 अक्टूबर को सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्देश के साथ ही जिले में आने वाले पर्यटक व पहाड़ की तरफ जाने वाले पर्यटकों को से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थानों पर स्टे कर लें और पहाड़ों की तरफ सफर न करे।
Uttarakhand : राज्य में भारी बारिश का अलर्ट – केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर रोक
उत्तराखंड : वन क्षेत्राधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर अपडेट जारी, इस दिन होगी परीक्षा