05 सालों में हुआ प्रदेश का चौतरफा विकास, अल्मोड़ा को मिला विशेष लाभ : रेखा आर्या

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आज मीडिया के समक्ष केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आज मीडिया के समक्ष केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत दर्ज करने का दावा किया।

रेखा आर्या ने प्रदेश सरकार के पांच साल के कार्यकाल को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से भी अल्मोड़ा जनपद को विशेष सहयोग मिला है। भाजपा सरकार ने लोगों को हर प्रकार से सशक्त करने का कार्य किया है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आम आदमी को लाभ मिला है। डबल इंजन सरकार के कार्यों को देखते हुए उत्तराखंड में इस बार बीजेपी 60 से अधिक सीटों पर जीत रही है।

वहीं, कुछ सिटिंग विधायक के टिकट कटने पर बगावत के सवाल पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा बीजेपी अनुशासित पार्टी है. टिकट बंटवारे के बाद सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर बीजेपी को जीत दिलायेंगे।

भाजपा सरकार की जिला स्तरीय उपलब्धियां की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा 2018-20 के दौरान जिले भर में सिंचाई के लिए 9 परियोजनाओं का विकास किया गया है। इसे पूरा करने के लिए 640.12 लाख रुपये का खर्च का प्रावधान किया गया है। सॉइल हेल्थ कार्ड वर्ष 2019 तक अल्मोड़ा जिले के 54,634 पंजीकृत किसानों को प्राप्त हुए हैं। वर्ष 2016-17 तक अल्मोड़ा पक्की सड़कों की कुल लंबाई 4018.72 किमी यो जो वर्ष 2019-20 में बढ़कर 4379.71 किमी हो गई है।

अल्मोड़ा को नैनीताल से जोड़ने के लिए करीबन 70 मीटर का दो लेन का पुल निर्माणाधीन है। इस परियोजना के लिए 8.32 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा मई 2021 में अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में 500×2 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का वस्तुतः उद्घाटन किया गया। कोविड-19 से सड़ने के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 40 बेड का आईसीयू वार्ड निर्माणाधीन है। इस परियोजना की लागत लगभग एक करोड़ रुपये है। रानीखेत में नागरिक सैन्य संयुक्त कोविड देखभाल अस्पताल का उद्घाटन 21 मई, 2021 को हुआ। इसकी क्षमता 50 बेड है। यह सुविधा अल्मोड़ा जिला प्रशासन और कुमाऊं रेजीमेंट द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित की गई है।

रेखा आर्या ने कहा कि प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत विशेष दुकानों के माध्यम से आम जनता को सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध करवाई गयी थी। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में ऐसे 9 विशेष स्टोर खोले गए। अल्मोड़ा जिले में 100 किलोवाट क्षमता की एक सूक्ष्म जल विद्युत परियोजना स्थापित की गई है। इस योजना द्वारा जिले के 3 गांवों का विद्युतीकरण होता है। टनकपुर से बागेश्वर तक, रामनगर से चौखुटिया रेल लाइन बिछाई गई तथा टनकपुर से जौलजीबी तक रेलवे लाइन का प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया गया है। वहीं उन्होंने तमाम अन्य योजनाओं का जिक्र भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला व महिपाल बिष्ट भी उनके साथ मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *