HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूज : फिर हुआ ''क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस'' की थीम पर श्रमदान,...

अल्मोड़ा न्यूज : फिर हुआ ”क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस” की थीम पर श्रमदान, कुलपति प्रो. भंडारी के साथ सफाई में जुटे तमाम लोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति की मुहिम ‘क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस’ के तहत स्वच्छता अभियान की गतिविधियां जारी हैं। रविवार को एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों द्वारा परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का संचालन करते हुए कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि इस पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को गंभीरता से लेना होगा, तभी विश्वविद्यालय से विश्व स्तर पर इसका प्रेरक संदेश पहुंच सकता है।
मुहिम के तहत विश्वविद्यालय के आसपास झाड़ियों का कटान किया गया और श्रमदान कर आसपास सफाई की। कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी स्वयं सफाई में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि सभी का परम कर्तव्य है कि विश्वविद्यालय में शिक्षण के साथ पर्यावण के संरक्षण का चिंतन हो। उन्होंने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के कर्मियों के समन्वय और सहयोग से मुहिम शुरू हुई है और उन्हीं के सहयोग से सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक, विद्यार्थियों और कर्मचारियों का इसके प्रति उत्साह सराहनीय है। यही उत्साह भविष्य में मिशाल बनेगा।
मुहिम के संयोजक डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस के माध्यम से स्वच्छ परिसर, हरित परिसर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नये आयाम स्थापित होंगे, जो निश्चित रूप से देश के विश्वविद्यालयों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करेंगे और प्रेरणा देने का काम करेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विपिन जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षण, बेहतर पर्यावरण, बेहतर वातावरण निर्मित करना लक्ष्य है। उन्होंने कुलपति के नेतृत्व में मुहिम को श्रमदान देकर सफल बनाने में निरंतर सहयोग की अपेक्षा की। तभी विश्वविद्यालय को नई पहचान दी जा सकेगी। रविवार को

कार्यक्रम में जीआईएस के अरविंद पांडे, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. एआर कौशल, डॉ. ललित जोशी, देवेंद्र पोखरिया, कैलाश छिमवाल, जयवीर सिंह नेगी, लल्लन सिंह, सुरेश पवार, सुरेंद्र बघरी, ललित पोखरिया, देवेंद्र धामी, मोहन रावत उपसचिव दीपक तिवारी समेत शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा एनएसएस व योग के छात्र—छात्राएं शामिल हुए।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments