कपकोट बीडीसी बैठक, अफसरों को दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट बीडीसी बैठक में कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान्न, सड़क, उद्योग आदि समस्याएं छाई रही। ब्लाक प्रमुख ने सदन का सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए मर्यादित भाषा में बात रखने को कहा।
विकास खंड सभागार पर आयोजित बैठक की अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख दानू ने की। उन्होंने सदन में उठी समस्याओं को गंभीरता से लेने और समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीण आजीविका संवर्द्धन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। फायर सीजन में जनप्रतिनिधि भी सजग रहेंगे। नशा उन्मूलन में सहयोग अपेक्षित है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य नौकोड़ी ने शीतकाल में वर्षा नहीं होने से फसल को नुकसान होने की शिकायत की। जंगली जानवर भी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। सिमगढ़ी में कृषि मोबाइल यूनिट और मौसम सब्जी बीज उपलब्ध कराने की मांग की। प्रधान तीख कुंवर सिंह दानू ने चिकित्सालय पर सीएचओ, फार्मासिस्ट तैनाती की मांग की। वाछम, बदियाकोट, सिमगढी, धुर, कन्यालीकोट में आयुष्मान कार्ड बनाने को शिविर लगाया जाए। क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला आर्या ने बताया कि बाछम क्षेत्र में बच्चों को वायरल फीवर है। जलमानी चिकित्सालय के उच्चीकरण की मांग की। प्रधान बोरबलडा ने प्राथमिक एवं जूनियर हाइस्कूल में शिक्षकों की कमी बताई। बिना विद्युत मीटर देखे बिल देने की शिकायत की।
बैठक में सीडीओ संजय सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, कनिष्ठ प्रमुख कवींद्र सिंह गढिया, विधायक प्रतिनिधि योगेश हरडिया, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश पोखरिया, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।