AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ा : परचून की दुकान में परोस रहा था शराब, गिरफ्तार
अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस ने लॉक डाउन का नियम तोड़ने और परचून की दुकान में ग्राहकों को शराब परोसने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना लमगड़ा के उनि श्याम सिंह बोरा द्वारा सुन्दर सिंह पुत्र स्व. हर सिंह निवासी नाटाडोल पोस्ट मोतियापाथर थाना लमगड़ा अपनी परचून दुकान पर शराब परोसते पाये जाने पर उसके कब्जे से एक बोतल में देशी शराब आधी भरी हुई, 02 अद्धे बाजपुर गुलाब देशी मसालेदार एवं 02 कांच के गिलास बरामद किया गया। सुन्दर सिंह को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।