Dream11 पर रुद्रप्रयाग के अजय रावत ने जीते एक करोड़ रुपये

CNE DESK | ऐसा नहीं है कि इस खेल में हर किसी को महारत हासिल हो रही है। जब लाखों-करोड़ों लोग अपने पैसे गवाते हैं…

Dream11 पर रुद्रप्रयाग के अजय रावत ने जीते एक करोड़ रुपये



CNE DESK | ऐसा नहीं है कि इस खेल में हर किसी को महारत हासिल हो रही है। जब लाखों-करोड़ों लोग अपने पैसे गवाते हैं तब जाकर किसी एक की किस्मत चमकती है। तो हमारी यही राय है कि इस प्रकार के खेल सावधानीपूर्वक और अपने जोखिम पर खेलें। हालांकि Dream11 पर हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है, इसीलिए इसका क्रेज और बढ़ता जा रहा है।

चलिए अब बात करते हैं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के ग्राम कपड़िया निवासी अजय रावत की। Ajay Rawat ने 39 रुपये लगाकर 26 अप्रैल को Royal Challengers Bangalore VS Kolkata Knight Riders के बीच खेले गए मैच पर 6 टीम बनाई, जिसमें उनकी एक टीम ने 844.5 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। फिर क्या अजय रावत की किस्मत रातोंरात चमक गई और उन्हें 1 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज मिल गया।

अजय ने एक करोड़ रुपये जीतने की खबर जैसे ही अपने परिजनों को बताई तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। आस-पड़ोस के साथ-साथ क्षेत्र के लोग भी उन्हें बधाई दे रहे है। आज अजय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि, अब तक पहाड़ के कई युवाओं की किस्मत Dream11 पर रातोंरात बदली है।

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के दीपक राठौर ने My11Circle पर 52 लाख 50 हजार रुपये जीते है। CLICK NOW

Dream11 पर पिथौरागढ़ का सोनू सामंत भी करोड़पति बन गया है। उन्होंने Dream11 पर दो करोड़ रूपए जीते है। इस जीत के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। CLICK NOW


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *