HomeUttarakhandAlmoraसाहसः अजय ने अकेले साइकिल से नापा अल्मोड़ा से खरढुंगला पास

साहसः अजय ने अकेले साइकिल से नापा अल्मोड़ा से खरढुंगला पास

  • कई कष्ट झेलते 29 दिन में स्थापित किया कीर्तिमान
  • 5359 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ लिया दम
    सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

    अल्मोड़ा के एक 22 वर्षीय युवक ने बड़े साहस का परिचय देते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया है। यह युवक है अजय सिंह पुत्र गोपाल सिंह फर्तियाल। जिसने उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा से पहली बार लेह लद्दाख के 5359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित खरढुंगला पास तक की सकुशल यात्रा की है। इसमें खास बात ये है कि अजय ने कई कठिनाईयों का मुकाबला करते हुए 29 दिन में यह यात्रा साईकिल से अकेले तय की। मुकाम हासिल कर लौटे अजय ने कई अनुभव साझा किए और बताया कि जिलाधिकारी अल्मोड़ा की प्रेरणा एवं जिला प्रशासन के आर्थिक सहयोग से यह संभव हो पाया है। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करना तथा साइकिल को बढ़ावा देना रहा।

एक बड़ा मुकाम हासिल कर लौटे अजय सिंह ने बताया कि वह अल्मोड़ा से नैनीताल, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, हिमाचल होते हुए आगे बढ़े और चण्डीगढ़ से होशियारपुर होते हुए श्रीनगर पहुंचे। जहां से जोजिला पास 3528 मीटर, खरदुंगला 5359 मीटर, नामिकाला 3700 मीटर, लाचुंगला पास 5059 मीटर, नकीला पास 4738 मीटर, बारालाछला पास 4890 मीटर बेहद दुर्गम और बर्फीले चट्टानों से होते हुए अपने अभियान में आगे बढ़े। इनमें अधिकांश क्षेत्र चीन बार्डर को छूते है।

साईकिलिस्ट अजय ने यात्रा अनुभव साझा करते हुए बताया कि यात्रा आरम्भ करते समय उनके पास केवल 15 हजार रुपये थे और पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण उन्होंने भूख-प्यास और अन्य कठिनाईयां झेली, लेकिन इन कठिनाईयों की परवाह किये बगैर अपनी यात्रा जारी रखी। उन्होंने बताया कि उनके समक्ष एक बारगी तब विकट समस्या पैदा हो गई, जब उनके पास केवल 350 रुपये मात्र शेष रह गये। ऐसी स्थिति में उन्होंने पैंगोंग लेक से सर्चू तक 05 दिन मैगी खाकर व पानी पीकर अपनी यात्रा जारी रखी। फिर डिप्रिंग में एक टैक्सी चालक ने उन्हें 500 रुपये की मदद की।
डीएम व एडीएम से मुलाकात

साहसिक कार्य कर लौटे अजय अजय के पिता एमईएस कैंट अल्मोड़ा में कार्यरत हैं और उनका परिवार वर्तमान में कैंट में ही निवास करता है। यात्रा पूरी कर लौटने के बाद उन्होंने एडीएम सीएस मर्तोलिया से मुलाकात की और यात्रा तथा राह पड़ी सभी चोटियों के चित्रों को फ्रेम तैयार कर अपर जिलाधिकारी को भेंट किया। उन्होंने डीएम वंदना से भी भेंट कर आभार जताया और उनसे 15 अगस्त को अल्मोड़ा शहर में साईकिल रैली के आयोजन के संबंध में वार्ता की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments