अग्निवीर बन सेना से जुड़ने का संदेश लेकर साइकिल से पहुंचा वायु सेना का दल

— उत्तराखंड की साइकिल यात्रा पर 18 सदस्यीय दल, बागेश्वर पहुंचा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: भारतीय वायु सेना का 18 सदस्यीय दल उत्तराखंड की साइकिल यात्रा पर है। वह अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को सेना से जुड़ने का संदेश दे रहा है। मंगलवार को यह दल बागेश्वर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया और अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हुआ।
दल साइकिल रैली के माध्यम से जगह-जगह लोगों को जागरूक कर रहा है। 15 दिनों में 1546 किमी की दूरी तय करने का लक्ष्य है। यह दल दिल्ली से एक मार्च को उत्तराखंड के गढ़वाल-कुमाऊं के लिए रवना हुआ। लीडर विंग कमाडर सम्राट ने बताया कि साइकिल रैली के माध्यम से वायु सैनिक और अधिकारी वर्ग समाज और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है। साफ-सफाई रखने, रोड सेफ्टी और शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश भी दे रहा है।
वायु वीरों ने कहा कि देश के सैनिकों के कारण ही हम आज अपने घर पर सुरक्षित हैं। भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर जवानों की भर्ती प्रक्रिया अब बदल दी गई है। पुरानी चयन प्रक्रिया को बदलते हुए सेना ने अग्निवीर भर्ती के तहत भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए पहले आनलाइन कॉमन एंट्रेंस रखा गया है। इस एंट्रेंस टेस्ट में सफल उम्मीदवारों का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। उन्होंने युवाओं को अग्निवीर में भर्ती हो सेना से जुड़ने का संदेश दिया।