ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि ऋषिकेश निवासी 52 वर्षीय पुरुष जो कि काफी समय से डायबिटीज व हाईपरटेंशन से ग्रसित था। बीती 19 अगस्त को बुखार, सांस लेने में तकलीफ एवं कमर में दर्द की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश आया था। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया, लिहाजा उन्हें कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां उक्त व्यक्ति की बुधवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला विवेक विहार रानीपुर मोड़,हरिद्वार निवासी 62 वर्षीया महिला जो कि बीते मंगलवार को एम्स इमरजेंसी में आई थी, उक्त महिला मधुमेह रोगी थी व इंसुलिन पर निर्भर थी।
जिसे पिछले 6 महीने से हृदय रोग से ग्रसित थी। उक्त महिला को पिछले तीन दिनों से बुखार, खांसी और एक दिन पूर्व से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी, उक्त मरीज का सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाया गया, महिला को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां उसकी बीती देरशाम उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरा मामला मन्यारपुर गनकपुर, चंपावत निवासी 47 वर्षीया महिला जो कि स्वांस रोग की पेशेंट थी व पिछले छह महीने से उसके पेट में सूजन,खाना निगलने में तकलीफ व खून की कमी की शिकायत थी, पेट में तेज दर्द की शिकायत के साथ महिला को बीती 22 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था, जिसका सैंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया, जिसका कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां बुधवार सुबह उक्त महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
हरिद्वार निवासी 47 वर्षीया महिला जिसका काफी समय से फेफड़ों के कैंसर का उपचार चल रहा था। उक्त महिला बीती 2 अगस्त को एम्स में रेडियोथैरेपी विभाग में फॉलोअप के लिए आई थी। जहां महिला का कोविड सैंपल लिया गया, कोविड पॅजिटिव आने पर उक्त महिला का यहां कोविड वार्ड आईसीयू में उपचार चल रहा था, जहां मंगलवार देरशाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।