HomeUttarakhandBageshwarGood News: तीन साल पहले हाईवे जाम करने वाले आंदोलनकारियों के मुकदमे...

Good News: तीन साल पहले हाईवे जाम करने वाले आंदोलनकारियों के मुकदमे होंगे वापस, शासन ने डीएम को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
करीब तीन साल पहले बैजनाथ में हाइवे जाम करने वाले आंदोलनकारियों पर ठोके मुकदमे वापस हो जाएंगे। यह मुकदमे विभिन्न धाराओं में करीब दर्जनभर लोगों के​ खिलाफ हुए थे। अब शसन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मुकदमे वापस लेने को कहा है। इससे आंदोलनकारियों ने राहत की सांस ली है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में गरुड़ के हरीनगरी में दो व सलखन्यारी में एक मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने व यहां घूम रहे गुलदारों को चिह्नित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों व आंदोलनकारियों ने बैजनाथ तिराहे पर हाइवे जाम कर दिया था। इस पर प्रशासन ने आंदोलनकारी पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष भुवन पाठक, लक्ष्मण आर्या, जितेंद्र मेहता, बबलू नेगी समेत एक दर्जन ग्रामीणों पर विभिन्न धाराओं में बैजनाथ थाने में मुकदमे दर्ज कर दिए थे।

जनप्रतिनिधियों ने मुकदमे वापस लिए जाने की मांग को लेकर लगातार क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास व प्रदेश सरकार पर दवाब बनाया। विधायक चंदन राम दास ने मुख्यमंत्री के समक्ष कई बार मुकदमे वापस लेने की मांग रखी। आखिरकार शासन ने मुकदमे वापस लेने का निर्णय लिया। इस संबंध में उत्तराखंड शासन के अपर सचिव अतर सिंह ने जिलाधिकारी बागेश्वर को पत्र भेजकर तत्काल आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने को कहा है। आंदोलनकारियों ने क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub