— एक फरियाद— ‘बेटा बीमार है मदद करो’
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लंबे अवकाश के बाद सोमवार को यहां जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में जनता दरबार लगा। जिसमें लोग पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य आदि समस्याओं को लेकर आए। फिर से उन्हें आश्वासन मिला और गांवों को लौट गए। अलबत्ता ग्रामीण समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज दिखे।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता की। 27 शिकायतें सुनी गई और नौ शिकायतों का मौके पर समाधान किया। पानी की शिकायतों को लेकर डीएम गंभीर दिखीं। उन्होंने पेयजल अफसरों को क्षेत्रों का भ्रमण करने और पेयजल लाइनों के लीकेज बंद करने के निर्देश दिए। वैकल्पिक व्यवस्था से पानी वितरण करने को कहा। सड़क महकमे को वन अधिनियम में लंबित मामलों का निस्तारण करने और नोडल स्तर पर नियमित वार्ता करने को कहा। अधिकारी भी गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
बेटा बीमार है मदद करो
जनता दरबार में आए नवीन राम ने कहा कि उनका बेटा बीमार है। उसके उपचार के लिए आर्थिक सहायता दी जाए। आरबीएसके योजना के तहत एम्स ऋषिकेश में व्यवस्था करने का आश्वासन मिला। मुख्यमंत्री राहत कोष को पत्र भेजने को अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए। भनारतोली के ग्रामीणों ने नलकूप का विस्तारीकरण करने की मांग की। लघुडाल इस मुद्दे पर सात दिन के भीतर डीपीआर प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं रखी।