देहरादून। कोरोना ने आज भी अपनी चाल बरकरार रखी है। आज प्रदेश में 1540 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना के संक्रमितों की संख्या 35947 हो गई है। आज प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों से 1192 मरीज महामारी से जंग जीत कर घर लौटे। अब प्रदेश में 11068 मरीज अलग अलग चिकित्सालयों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।आज सूबे में नौ कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा इनमें से सात एम्स में ही मरे दो ने एसटीएच हल्द्वानी में दम तोड़ा। इस प्रकार कोरोना संक्रमण के बाद दम तोड़ने वालों के संख्या 447 हो गई है।
आज सबसे ज्यादा 429 मरीज देहरादून में सामने आए। इसके बाद हरिद्वार में 363 मरीज मिले। उधमसिंह नगर में 246 मरीज और नैनीताल जिले में 118 मरीज सामने आए। अल्मोड़ा में आज 97 मरीज मिले जो अपने आप में रिकार्ड है। बागेश्वर में आज 84 मरीज मिले हैं यह भी अपने आप में रिकार्ड है। पिथौरागढ़ में 55 और पौड़ी में आज 51 नए मरीज मिले। उत्तरकाशी में 47, चमोली में 31,टिहरी में 12 और रुद्रप्रयाग में सात मरीज मिले। चंपावत में आज शून्य मरीज दर्शाए गए हैं।