Breaking NewsCovid-19DehradunHaridwarNainitalUdham Singh NagarUttarakhand

कोरोना ब्रेकिंग : मैदान के बाद अल्मोड़ा बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कोरोना धमाका, आज मिले 1540 मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 35947 पहुंचा,9 की गई जान

देहरादून। कोरोना ने आज भी अपनी चाल बरकरार रखी है। आज प्रदेश में 1540 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना के संक्रमितों की संख्या 35947 हो गई है। आज प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों से 1192 मरीज महामारी से जंग जीत कर घर लौटे। अब प्रदेश में 11068 मरीज अलग अलग चिकित्सालयों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।आज सूबे में नौ कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा इनमें से सात एम्स में ही मरे दो ने एसटीएच हल्द्वानी में दम तोड़ा। इस प्रकार कोरोना संक्रमण के बाद दम तोड़ने वालों के संख्या 447 हो गई है।


आज सबसे ज्यादा 429 मरीज देहरादून में सामने आए। इसके बाद हरिद्वार में 363 मरीज मिले। उधमसिंह नगर में 246 मरीज और नैनीताल जिले में 118 मरीज सामने आए। अल्मोड़ा में आज 97 मरीज मिले जो अपने आप में रिकार्ड है। बागेश्वर में आज 84 मरीज मिले हैं यह भी अपने आप में रिकार्ड है। पिथौरागढ़ में 55 और पौड़ी में आज 51 नए मरीज मिले। उत्तरकाशी में 47, चमोली में 31,टिहरी में 12 और रुद्रप्रयाग में सात मरीज मिले। चंपावत में आज शून्य मरीज दर्शाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती