HomeUttarakhandAlmoraव्यवस्था में छेद: बिल देने के बाद हाय पानी, जल संस्थान बेसुध

व्यवस्था में छेद: बिल देने के बाद हाय पानी, जल संस्थान बेसुध

👉 अल्मोड़ा के कई मोहल्लों में पेयजल को तरसे उपभोक्ता
👉 कहीं अपर्याप्त पेयजलापूर्ति, कहीं टूटी पेयजल लाइनें
👉 शिकायत करते थके लोग, मगर कोई सुधलेवा नहीं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर के​ तिलकपुर, मल्ला खोल्टा व तल्ला खोल्टा, सरकार की आली के लोग पिछले 4—5 रोज से पेयजल का गंभीर संकट झेल रहे हैं। लाइनमैन से लेकर सक्षम अधिकारियों के कानों तक यह दुखड़ा पहुंचा दिया है, मगर कोई सुधलेवा नहीं है। ऐसे में विभागीय अनसुनी व लापरवाही को लेकर लोगों में कड़ा आक्रोश पनप रहा है। बताया गया है कि जीजीआईसी के निकट एक निर्माण के चलते कई घरों की पेयजल लाइनें टूट चुकी हैं। घरों तक पानी पहुंचाने वाली पेयजल लाइनों के टूटने से कई घरों में पानी की बूंद नहीं टपक पा रही है, लेकिन विभाग को यह सब देखने की फुर्सत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि लोअर माल रोड, सरकार की आली, तल्ला खोल्टा, मल्ला खोल्टा व तिलकपुर आदि मोहल्लों में 4—5 दिनों से पेयजल संकट बना है। कहीं पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है या अपर्याप्त पेयजलापूर्ति हो रही है। इसकी वजह विद्युतापूर्ति बाधित होना बताया जा रहा है। इसके अलावा इन मोहल्लों के कई घरों में तो पानी की बूंद नहीं टपक रही, क्योंकि उनकी पेयजल लाइनें एक निर्माण कार्य के चलते क्षतिग्रस्त हुई हैं और उन्हें ठीक नहीं कराया जा रहा है। दरअसल, कई घरों के पेयजल कनेक्शन यहां जीजीआईसी तिराहे के समीप मुख्य लाइन से जुड़े हैं। इसी जगह पर एक निर्माण कार्य चल रहा है। जहां निर्माण के चलते पाइपों का जाल लटक गया और कई पेयजल लाइनें टूट चुकी हैं। इससे संबंधित उपभोक्ताओं के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। लोग का कहना है कि लाइन मैन के अलावा नगरपालिका व जल संस्थान के अधिकारियों तक शि​कायत पहुंचा दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

पेयजलापूर्ति बाधित होने से सर्वाधित परेशान वे वरिष्ठजन हैं, जो घरों में अकेले रहते हैं और दूर पेयजल स्रोतों से पानी लाने में असमर्थ हैं। कई लोगों में लाइनमैन की कार्यप्रणाली को लेकर भी आक्रोश है। उनका कहना है कि बार—बार शिकायत करने पर भी लाइनमैन पेयजलापूर्ति सुचारू कराने के बजाय टालमटोली कर रहा है। लोग लाइनमैन के इस व्यवहार से नाखुश हैं। इस अनदेखी से बेहद खफा पेयजल उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें जल संस्थान लगातार पानी का बिल थमा रहा है और पेयजलापूर्ति के लिए बार—बार माथापच्ची करनी पड़ रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल जल संस्थान को पेयजलापूर्ति सुचारू कराने और निर्माण के चलते टूटे पाइप लाइनों को ठीक करवाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments