दिल्ली के स्कूलों के बाद अब रिजर्व बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली | दिल्ली के 6 स्कूलों और मुंबई में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक…

After Delhi schools, now RBI gets bomb threat

नई दिल्ली | दिल्ली के 6 स्कूलों और मुंबई में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार की दोपहर को रूसी भाषा में यह धमकी भरा ई-मेल आया। इससे पहले 16 नवंबर को RBI के कस्टमर केयर को धमकी दी थी। धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। मुंबई पुलिस के जोन 1 के DCP ने बताया कि माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दिल्ली के 6 स्कूलों को भी शुक्रवार को धमकी मिली। स्कूलों में ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि 13-14 दिसंबर को बम विस्फोट होंगे।

दिल्ली के 6 स्कूलों को भी धमकी भरा मेल आया

दिल्ली के 6 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले। इसमें पेरेंट्स मीटिंग और स्पोर्ट्स डे पर हमले की धमकी थी। ईमेल भेजने वाले ने लिखा था कि 13-14 दिसंबर को स्कूलों में बम विस्फोट होंगे। साउथ वेस्ट के DCP सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि साउथ वेस्ट जिले के 4 स्कूलों को रात 12:54 बजे बम होने का मेल आया। पुलिस की टीम स्कूलों में जांच करने पहुंची जहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे, DPS अमर कॉलोनी से सुबह 6:35 बजे, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल से सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से सुबह 8:30 बजे फोन आए कि उन्हें धमकी भरे ईमेल मिले हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान इन स्कूलों की जांच करने पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया – धमकी वाले मेल मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी हफ़्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *