Breaking NewsCovid-19NainitalUttarakhand
लालकुआं न्यूज: मृत्युपरांत कोरोना पाजिटिव पाए गए अध्यापक को डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार किया सुपुर्दे खाक

विक्की पाठक
मोटाहल्दू। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे लालकुआं के सहायक अध्यापक मो. अहसान लालकुआं की मृत्यु के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उनको डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार आज पांच लोगों ने सुपुर्दे दे खाक कर दिया। मो. अहसान विभागीय आदेशों का पालन करते हुए लालकुआं में कोरोना हब होने के कारण कोरोना की चपेट में आ गए थे।