बड़ी राहत: लंबे समय बाद अब बंटेगा सस्ता गल्ले का खाद्यान्न, विक्रेताओं की हड़ताल थमी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएक सितंबर 2021 से विभिन्न मांगों को लेकर चली आ रही सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल अब थम गई है। पर्वतीय सरकारी सस्ता…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एक सितंबर 2021 से विभिन्न मांगों को लेकर चली आ रही सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल अब थम गई है। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण स​मिति अल्मोड़ा ने स्पष्ट किया है कि संगठन की प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री व अपर खाद्य आयुक्त से हुई सकारात्मक वार्ता में आशाजनक आश्वासन मिलने तथा दैवीय आपदा को देखते हुए यह हड़ताल स्थगित कर दी गई है। इससे सस्ता गल्ला उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। अब जल्द खाद्यान्न का उठान व वितरण शुरू हो जाएगा।

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण स​मिति अल्मोड़ा की जिला स्तरीय बैठक में इस विषय पर मंत्रणा की गई और प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर जिले में भी हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया। साथ ही कहा कि अब सस्ता गल्ला विक्रेता तुरंत चालान लगाकर खाद्यान्न वितरण शुरू कर देंगे। बैठक में आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही कहा कि जिन विक्रेताओं के बिलों का भुगतान नहीं हुआ है, वे सहायक खाद्य निरीक्षक के माध्यम से बिल मुख्यालय को भेंजे।

साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि आश्वासन के अनुरूप दो माह के भीतर मानदेय व अन्य मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया, तो सस्ता गल्ला विक्रेता सामूहिक त्याग पत्र का कदम उठाएंगे। बैठक के बाद शिष्टमंडल अपर जिलाधिकारी से मिला और उन्हें इस आशय का ज्ञापन सौंपा। बैठक में समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’, जिला महामंत्री केसर सिंह खनी, प्रदेश अध्यक्ष कुमायूं मनोज वर्मा, प्रदेश संयोजक अभय साह, प्रदेश सलाहकार दिनेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह, सुंदर भोजक, नगर अध्यक्ष भूपाल सिंह आदि कई लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *