Bageshwar News: एडवोकेट कुंदन परिहार को प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख बने

—भाजपा प्रशिक्षणों के जरिये कार्यकर्ताओं में फिर भरेगी जोशसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरचुनावों की थकान मिटने के बाद भाजपा प्रदेश संगठन ने अब कार्यकर्ताओं में दोबारा जोश…




—भाजपा प्रशिक्षणों के जरिये कार्यकर्ताओं में फिर भरेगी जोश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
चुनावों की थकान मिटने के बाद भाजपा प्रदेश संगठन ने अब कार्यकर्ताओं में दोबारा जोश भरने के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए हैं। जिसमें संगठन ने अधिवक्ता कुंदन परिहार को प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी है। प्रशिक्षण सात मई से जिलेवार प्रारंभ किए जाएंगे।

चुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों के प्रचार अभियान में जुटे होने के साथ ही विस्तारक योजना व प्रवासी तथा अन्य प्रदेशों के विधायकों के विधानसभा प्रवास के साथ ही अन्य माध्यमों से मतदाताओं से प्रचार अभियान चलाया था। जिसमें भाजपा ने प्रदेश का मिथक तोड़कर पूर्ण बहुमत से दोबारा सरकार बनाई। इधर चुनावों के बाद सरकार गठन के बाद संगठन ने पुनः प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए हैं। जो कि सात मई से प्रारंभ होंगे। प्रशिक्षण टीम में प्रदेश संयोजक के पद पर ज्योति प्रसाद गैरोला को जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि कुमाउं मंडल से अधिवक्ता कुंदन सिंह परिहार को प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।

अब वे प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिला कार्यकारिणी को प्रशिक्षण देंगे। जिसमें सरकार गठन के बाद जनता को सरकार से जोड़ने, सरकार से ग्रामीणों की समस्याओं के निदान समेत सरकार व संगठन में तालमेल आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा राष्ट्र निर्माण में कार्यकर्ताओं का व्यक्तित्व निर्माण के लिए भी सत्र आयोजित किया जाएगा। बता दें कि कुंदन चुनावों से पूर्व भाजपा की विस्तारक योजना के प्रदेश सह संयोजक का पद भी संभाल चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *