— कार्यकर्ताओं में खुशी, नये ब्लाक अध्यक्ष का स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश कोरंगा को गरुड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया है। एडवोकेट गिरीश कोरंगा के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और खुशी का इजहार किया।
पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में श्री कोरंगा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। कहा गया कि युवाओं को जिम्मेदारी सौंप कर पार्टी संगठन को जहां मजबूती मिलेगी, वहीं पार्टी को एकजुट होने का अवसर भी मिलेगा। इस मौके पर पूर्व दर्जा मंत्री गोपाल दत्त भट्ट, पूर्व प्रमुख भरत फर्स्वाण, जिलाध्यक्ष लोकमणी पाठक, बसंत नेगी, प्रकाश कोहली, हरीश भट्ट, उमेश पांडेय, संजय फर्स्वाण, कैलाश परिहार, राहुल सिंह, ललित परिहार, महेश गोस्वामी, गीता रावल आदि मौजूद थे।