गरीबों की हिमायत, समाज की बेहतरी है वकालत का उद्देश्य : सुधांशु धुलिया

✍️ अल्मोड़ा में 50 साल की वकालत पूरी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मानित 👉 एडवोकेट विमल कुमार टम्टा, दिनेश कुमार अग्रवाल व खीम पाल सिंह…

अल्मोड़ा में 50 साल की वकालत पूरी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मानित



✍️ अल्मोड़ा में 50 साल की वकालत पूरी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मानित

👉 एडवोकेट विमल कुमार टम्टा, दिनेश कुमार अग्रवाल व खीम पाल सिंह मेहता का सम्मान

✒️ जिला बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़़ा द्वारा हुए कार्यक्रम में 50 वर्ष की वकालत पूर्ण करने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इनमें एडवोकेट विमल कुमार टम्टा, दिनेश कुमार अग्रवाल व खीम पाल सिंह मेहता शामिल रहे। गुरुवार को बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुधांशु धुलिया (Justice Sudhanshu Dhulia) और विशिष्ट अतिथि जिला जज कौशल किशोर शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में न्यायाधीश सुधांशु धुलिया ने कहा कि उनका सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से गहरा नाता रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता का उद्देश्य गरीबों की हिमायत करना, समाज को बेहतर बनाना होता है। वकालत के गुण बताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को पर्यावरण और अन्य चीजों समेत सामाजिक कार्यों में भी ध्यान देना चाहिए।

समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, संचालन उपसचिव भगवत मेर व कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार ने किया। मंचासीन अतिथियों में राम चन्द्र राजगुरू, पुलिस अधिक्षक अल्मोड़ा प्रभात चौधरी रहे। इस मौके पर महिला उपाध्यक्षा सुनीता पाण्डे, उपाध्यक्ष कुंदन लटवाल सह कोषाध्यक्ष इंतिकाम आलम कुरेशी, भोलाशंकर जोशी, वैभव पाण्डे, मुरली मनोहर भट्ट, नारायण सिंह जीना, सुरेश अगनिहोत्री ने सहयोग दिया।

समारोह में एडीएम तहसीलदार प्रशासनिक अधिकारी व कई विद्वान अधिवक्ताओं वरिष्ठ अधिवक्ता विभा पाण्डे, रमेश नेगी, आरसी उपाध्याय, जगत रौतेला, जमन सिंह बिष्ट, महेश सिंह परिहार, केवल सती, दीपू जोशी, रविन्द्र सिंह बिष्ट, भूपेन्द्र सिंह मियान, देवेश बिष्ट, माधव सिंह जीना, सुनील कुमार, कृष्ण सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह अधिकारी, अनूप कुमार, हरीश लोहमी, जगदीश चंद्र तिवारी, संदीप टम्टा, मोहन सिंह, संजय विधार्थी, धीरेश जोशी, शंकर कुमार मनोज सिंह, घनश्याम जोशी, एसके पंत, संजय कर्मयाल, इमरोज खान, पंकज लटवाल, रोहित बिष्ट, वंदना कोहली दिवान सिंह बिष्ट, गोधन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, एचबी नैनवाल, भाष्कर पाण्डे, नवल जाशी, मुकेश कुमार, विनोद फुुलारा, निर्मल रावत, परन चन्द्र लोहमी, वैभव पाण्डे, शैफाली चौरासी, विनोद जोशी, कविन्द्र पंत, भावन जोशी आदि अधिवकतागण मौजूद रहे।

अल्मोड़ाः छोटे पॉलीहाउस लगाएं, 80 फीसदी राज सहायता पाएं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *