Almora : डोलीडाना में हुई एडवेंचर एक्टिविटीज, गदगद हुए युवा, देखिये तस्वीरें

रॉक लिजार्ड संस्था का आयोजन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा रॉक लिजार्ड संस्था द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के एक दिन पहले अल्मोड़ा के डोलीडाना में साहसिक गतिविधियों…


  • रॉक लिजार्ड संस्था का आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

रॉक लिजार्ड संस्था द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के एक दिन पहले अल्मोड़ा के डोलीडाना में साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने जिप लाइन, रैपलिंग, बर्मा ब्रिज, जुमरिंग, पेलररोपे, कमांडो नेट, ट्वाइन सहित अन्य एडवेंचर एक्टिविटी का आंनद लिया।

इस एक दिवसीय कार्यशाला में साहसिक खेल, कला व संगीत के विविध गतिविधियों को अल्मोड़ा के युवाओं व अन्य लोगों के द्वारा रॉक लिजार्ड संस्था के इस मुहिम को खूब सराहा गया। कार्यक्रम के संचालक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कल्याण मनकोटी ने बताया कि रॉक लिजर्ड संस्था के द्वारा नशा उन्मूलन पर पिछले दो वर्षों से अनवरत रूप से युवाओं के लिए साहसिक खेलों के साथ ही विविध गतिविधियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवा ऊर्जा से भरे हुए हैं और उनके पास क्षमता है। आवश्यकता है युवाओं की ऊर्जा व उनकी प्राकृतिक क्षमता का संवर्धन कर उसे प्रकृति से जोड़ प्रदूषण मुक्त वातावरण में हमारे जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया जाए।

उन्होंने कहा कि हमारे युवा साथी और विश्विद्यालय के विद्यार्थी, साथी आर्ट और एडवेंचर की गतिविधियों के माध्यम से नशामुक्त समाज के निर्माण में युवाओं को जागृत करने का प्रेरणादायी व अनुकरणीय प्रयास कर रहे हैं। पहाड़ में पर्यावरण संवर्धन व पारिस्थितिकी संरक्षण कर जड़ी बूटी, इको टूरिज्म के माध्यम से आय संवर्धन, जीविका व आजीविका की अपार संभावनाएं हैं। जरूरत है उन संभावनाओं को पहचान कर उन पर कार्य योजना बनाने की।

उन्होंने बताया कि विनोद चंद्र भट्ट , सचिन पांडे के नेतृत्व में रॉक लिजर्ड एडवेंचर के माध्यम से नशे के खिलाफ जन जागृति का अभियान चल रहा है। आकर्षण बोरा सीबीसी आर्ट स्टूडियो के माध्यम से बच्चों व युवाओं को रचनात्मकता, क्रियात्मकता के नवाचारी प्रयोग कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान जीवन चन्द्र तिवारी (वन्य जीव निश्चेतन एवं रेस्क्यू विशेषज्ञ, राज्य पुरष्कार से सम्मानित) भी उपस्थित रहे। संस्था की ओर से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों में महेंद्र रावत, हरीश सिंह बिष्ट, धीरज सतपाल, मनीष कुमार आर्य, दिनेश दानू, दीपक गिरी गोस्वामी, शिवानी बिष्ट, गीता, गुंजन, कल्पना, मनीषा, वर्षा, वंदना, सुजाता, गणेश गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, हितेश पाण्डेय, लक्ष्मण गोस्वामी, सूरज पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

रॉक लिजार्ड संस्था की अल्मोड़ा की ओर से नगर के डोलीडाना में एडवेंचर एक्टिविटी सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक कराई गई। यहां शहर के युवाओं के अलावा पर्यटक भी पहुंचे। सभी ने जिप लाइन, रैपलिंग वर्मा ब्रिज, जुमरिंग पेलररोपे कमांडो नेट ट्वाइन सहितअन्य एडवेंचर एक्टिविटी का आंनद लिया। साथ में ही ड्राइंग एंड पेंटिंग का प्रशिक्षण भी लिया। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने संस्था के विनोद भट्ट और उनकी टीम के सदस्यों की बेहद सराहना की। इधर संस्था के विनोद भट्ट ने बताया कि भविष्य में भी वह इस तरह की एक्टिविटी कराएंगे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक कल्याण मनकोटी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *