12वीं के बाद बेहतरीन कॉलेज में एडमिशन, करें CUET की तैयारी, Exam Details

CUET Exam 2022 : How do I register for CUET 2022? Which university comes under CUET? How do I apply for CUET exams? Is CUET…




CUET Exam 2022 :

How do I register for CUET 2022?

Which university comes under CUET?

How do I apply for CUET exams?

Is CUET difficult?

12 वीं के बाद आखिर क्या ? किसी बेहतर कालेज में यदि कम फीस में एडमिशन हो जाये तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। क्या आपको मालूम है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC उच्च शिक्षा को छात्र—छात्राओं के लिए सुगम बनाने के लिए वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022—2023 से CUET को लागू कर दिया है। जिससे अब देश के बेहतरीन कालेजों में एडमिशन काफी आसान हो गया है।

तो आइये, जानते हैं यह CUET क्या है और किस लिहाज से छात्र—छत्राओं के लिए उपयोगी है। आपको बता दें कि इस परीक्षा की फुल फॉर्म Central Universities Common Entrance Test है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एक अखिल भारतीय परीक्षा है, जो 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, जिन्हें भारत का विश्वविद्यालय माना जाता है में विभिन्न एकीकृत, स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जा रहा है।

इस Entrance Test के तहत विद्यार्थियों को इंटर के बाद देश की टॉप मोस्ट यूनिवर्सिटीज जैसे Delhi University, Jawaharlal Nehru University, Banaras Hindu University, Visva Bharati University सहित लगभग 45 अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिल सकेगा जहां उन्हें 50 से अधिक graduate courses के लिए वर्ष में महज 03 से 04 हजार रुपए फीस भरनी होगी।

वर्तमान सत्र से इसका नया प्रारूप आया है, जिसके तहत अब यह परीक्षा मात्र भाषा हिन्दी व अंग्रेजी के अलावा 11 अन्य भाषाओं में भी संपादित होगी। CUET एक्जाम के लिए आवेदन अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगा।

12वीं के बाद यह मिलेगा लाभ —

इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 की पढ़ाई पूरी करने के ​बाद, जो ट्रेंड देश में चल रहा है, उसके अनुसार छात्र—छात्राएं Engineering, Medical and Management जैसे कई अन्य कोर्सेज का चुनाव करते हैं। वहीं, CUET 2022 के जरिए मिलने वाले इस अवसर की मदद से विद्यार्थी इन professional courses के अलावा research and academic में अपना फ्यूचर सेक्योर कर सकते हैं। जिसके बाद अभ्यर्थी Associate Professor, Professor जैसे उच्च पदों पर भी अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

आखिर क्यों है इसका इतना अधिक महत्व —

Central Universities Common Entrance Test भारत के नामी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की लगभग 1 लाख 50 हजार से अधिक सीटों में दाखिला दिलाने के लिए कराई जानी है। मोटा अनुमान यह है कि निर्धारित सीटों पर प्रवेश हेतु करीब 06 से 07 लाख छात्र—छात्राएं आवेदन करेंगे। अतएव आवश्यकता है कि इस प्रस्तावित परीक्षा हेतु अभ्यर्थि अभी से ही तैयारी शुरू कर दें, ताकि वे इस एक्जाम में बेहतरीन अंकों से पास होकर JNU, ​​DU, BHU जैसे University में प्रवेश पा सकें।

आपका कोई भी बोर्ड हो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा —

नव शिक्षा नीति के निर्धारण के बाद इस प्रवेश परीक्षा में UP Board, CBSE, ICSE के अलावा Bihar Board, Jharkhand Board, and Punjab Board सहित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तरीर्ण कर चुके विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आप कक्षा 12 का बेस क्लेयर जरूर कर लीजिएगा। चूंकि सभी प्रश्न इंटरमीडिएट से ही आने हैं। वहीं non science and science stream के स्टूडेंट्स हेतु विभिन्न कोर्सेज उपलब्ध हैं। देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र—छात्राएं जल्द से जल्द इन कोर्सेस में पंजीकरण करा लें।

नोटिस का PDF डाउनलोड करें

जुलाई में परीक्षा, अप्रैल से पंजीकरण, बोर्ड अंकों से नहीं मिलेगा कोई वेटेज

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए common entrance test जुलाई के पहले सप्ताह में एनटीए द्वारा कराया जायेगा। यूजीसी (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सभी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) एक कम्प्यूटरीकृत परीक्षा है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होनी है। परीक्षा का एग्जाम पैटर्न (CUET Exam pattern 2022) जल्द ही जारी होगा। एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इन विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब पूरी तरह से CUET स्कोर के आधार पर होगा और कक्षा 12 बोर्ड के अंकों में कोई वेटेज नहीं होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय, परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड के रूप में बोर्ड परीक्षा के अंकों का सबसे अच्छा उपयोग कर सकते हैं। इसका प्रभावी रूप से मतलब है कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन अब केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश का कारक नहीं होगा।

यह रहेगा Exam pattern —

  • CUET में NCERT की किताबों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • प्रवेश परीक्षा में तीन खंड होंगे।
  • CUET 2022 हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी नाम की 13 भाषाओं में पेश किया जाएगा।
  • परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – https://nta.ac.in/

चैत्र नवरात्र 2022 : कर लीजिए तैयारियां, जानिये शुभ मुहूर्त व पूजन परंपरा

रुड़की के शुभम का The Kashmir Files में शानदार प्रदर्शन, इस रोल में आए नजर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *