👉 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण, मतदाताओं को न्यौता
👉 ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपादन के लिए पीठासीन अधिकारियों, प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारियों के साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को द्वितीय प्रशिक्षण डिग्री कालेज में दिया गया। इधर 188 बूथों के मतदाताओं को निमंत्रण पत्र जारी किया गया। उधर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारियों की ट्रेनिंग
बागेश्वर: प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि मतदान में पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मतदान कार्मिक सैद्धांतिक के साथ ही ईवीएम का गहनता से प्रशिक्षण लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन दिवस को सुबह 07 बजे से मतदान प्रारंभ होने से पूर्व माक पोल कराना अनिवार्य है। पार्टी प्रत्याशी एजेंडों के सामने 50 दिखावटी मतदान कराना अनिवार्य होगा। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान बूथ पर अनुशासन बनाएं रखे। शालीनता से व्यवहार करें। ताकि शांतिपूर्ण निर्वाध मतदान संपन्न हो सके। 90 मिनट पूर्व मॉक पोल होगा। मतदान पार्टियां अपने बूथ पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से देंगे। अपने ही बूथ पर रात्रि प्रवास करेंगे।
इधर बुधवार को मतदान कार्मिकों ने डिग्री कालेज में बने पोस्टल बैलेट मतदान सुविधा केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश पोखरिया, नोडल खानपान मनोज बर्मन, बैरिकेडिंग रमेश चंद्रा आदि उपस्थित थे।
188 बूथों के मतदाताओं को न्यौता
बागेश्वर: विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को 188 बूथों के मतदाताओं को निमंत्रण पत्र जारी किया। आमंत्रण पत्र स्वीप की टीम ने तैयार किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपचुनाव 05 सितंबर को होना है। जिले में आचार संहिता लागू है। कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन नहीं करे। मतदाताओं को शतप्रतशित मतदान करना है। विधानसभा के 188 बूथों पर आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने किसी भी सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करने को कहा। निर्वाचन को लोकतंत्र के कौतिक की तरह मनाना है। दिव्यांगों और वृद्ध माताओं को बूथ तक लाने में सहयोग भी करना है। यह निमंत्रण पत्र का डिजाइन सहायक नोडल स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला, कला समन्वयक राजेश्वरी कार्की ने तैयार किया। इस दौरान नोडल आरसी तिवारी, सहायक नोडल आलोक पांडे आदि उपस्थित थे।
ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का रेंडमाइजेशन
बागेश्वर: एनआइसी कक्ष में बुधवार को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। विधानसभा उपचुनाव के सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार और जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उप निर्वाचन के लिए 291 ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन हुआ। निर्वाचन क्षेत्र में 188 बूथों के लिए 188 ईवीमएम जबकि 103 ईवीएम मशीनें आकस्मिकता के लिए रिजर्व में रखे गए। रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम मशीनें रिटर्निग आफिसर को मतदान कराने के लिए हस्तगत की गई। इससे पूर्व प्रेक्षक की उपस्थिति में 15 वलनरेबल बूथों पर तैनाती के लिए 25 माइक्रो आब्जर्वरों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, रिटर्निंग आफिसर हरगिरि, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, नोडल ईवीएम अमित कुमार श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र आर्या, प्रतिनिधि भाजपा मदन राम आगरी, कांग्रेस प्रमोद कुमार, सपा दीवान सिंह मलडा, यूकेडी मनोज जोशी, लोक जन शक्ति पार्टी के मुकेश तिवारी आदि उपस्थित थे।