AgricultureCNE SpecialUttar Pradesh

अयोध्या ब्रेकिंग : टिड्डी दल के आने की आशंका पर प्रशासन हाई अलर्ट पर, किसानों के लिए गाइड लाइन जारी, बचाव दल गांवों को रवाना

पीयूष मिश्रा

अयोध्या। जिले के कुछ हिस्सों में आज टिड्डी दल के संभावित हमले का अलर्ट पाते ही प्रशासन सक्रिए हो गया है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिले के कृषि अधिकारियों, चीनी मिलों, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, नगर निगम, नगर पंचायत, जिला पंचायत,लेखपाल, उद्यान विभाग नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का सतर्क रहने के लिए कहा है। बचाव दल को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। बचाव दलों के टीमों को मया व तारुन की तरफ किया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि टिड्डी दल के आक्रमण के समय टिड्डी दल को खेत में अथवा आसपास क्षेत्र में रुकने न दिया जाए, अपने खेतों में आग जलाकर, पटाखे फोड़ कर आवाज करें जिससे टिड्डी आगे बढ़ जाएंगे, इसी प्रकार थाली- चम्मच, खाली टिन के डिब्बे, कनस्तर बजाकर, ढोल-नगाड़े बजाकर आवाज करें, टिड्डी दल के पीछे पीछे उच्च ध्वनि वाले यंत्र बजाने से भी टिड्डी दल भागता है, जिससे टिड्डी दल के आक्रमण से बचा जा सकता है
उन्होंने बताया कि कीटनाशक रसायनों जैसे क्लोरपीरिफॉस 20 % EC की 2.5 Ml मात्रा प्रति लीटर पानी, lambda-cyhalothrin, 4.9% EC की 1Ml मात्रा प्रति लीटर पानी , डेल्टामथ्रीन 2.8 % EC की 1Ml मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर टिड्डी दल के ऊपर छिड़काव करें।
यह टिड्डी दल शाम के आसपास जमीन पर बैठ जाता है और फिर सुबह 7-8 बजे के करीब उड़ान भरता है। अतः इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके इनको, मारा जा सकता है। उन्होंने वचाव दल को वे सभी उपाय करने को कहा जिससे उन्हें नियंत्रित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती