पीयूष मिश्रा
अयोध्या । होम डिलीवरी न करने वाले फुटकर किराना व्यापारियों को जिला प्रशासन ने जारी की नोटिस। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने होम डिलीवरी न करने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को मैसर्स श्याम प्रकाश जनरल किराना स्टोर, नियावां तथा श्याम जनरल स्टोर, मौदहा के जांच हेतु भेजा, जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि दोनों किराना व्यवसाई द्वारा होम डिलीवरी नहीं कराई जा रही है। जिसके चलते इनकी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। निरीक्षण के दौरान दोनों संस्थान दुवारा होमडिलीवरी न करने की बात स्वीकार की गई। सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा उक्त दोनों किराना व्यवसाई को नोटिस जारी किया गया। नोटिस का सही जबाब न मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी अनुमति को वापस लिया जा सकता है। जारी किए गए वाहन पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। तबतक दोनों दुकानदार को दुकान न खोलने की हिदायत दी गई है ।जिला मजिस्ट्रेट ने फुटकर किराना व्यवसाईयो तथा तथा फुटकर दवा विक्रेताओं को सचेत किया है कि होम डिलीवरी न करने की शिकायत मिलने पर गोपनीय रूप से जांच कराई जाएगी । जांच सही पाए जाने पर प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति को वापस लेते हुए संबंधित के खिलाफ आदेशों के उल्लंघन के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने फुटकर किराना की दुकानदरों, फुटकर दवा की दुकानों ,बेकरी के व्यापारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने दुकान के सामने होम डिलीवरी करने का पोस्टर चस्पा करें, जिसमें उनका मोबाइल नंबर अंकित हो,किसी भी उपभोक्ता द्वारा होम डिलीवरी के लिए कहने पर 2 घंटे के अंदर सामान की आपूर्ति अवश्य करें और उसे शिकायत का मौका न दे।