नाबालिग लड़की को भगाने वाला इनामी बदमाश आदित्य उर्फ सोनू गिरफ्तार

✒️ राजस्थान से गिरफ्तारी, परिजनों ने काटा बवाल ✒️ 01 साल से था फरार, 20 हजार का इनामी है बदमाश नैनीताल पुलिस व एसओजी की…

आदित्य उर्फ सोनू गिरफ्तार



✒️ राजस्थान से गिरफ्तारी, परिजनों ने काटा बवाल

✒️ 01 साल से था फरार, 20 हजार का इनामी है बदमाश

नैनीताल पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 20 हजार का इनामी बदमाश आदित्य उर्फ सोनू पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। यह साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था।। सोनू की राजस्थान से गिरफ्तारी की गई है। इस दौरान इसकी पत्नी व अन्य परिजनों ने काफी हंगामा भी काटा। इसके बाजवूद पुलिस को इसे उत्तराखंड लाने में कामयाबी मिल गई।

ज्ञात रहे कि एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर विभिन्न अभियोगाें में संलिप्त इनामी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए आदेश दिए गए हैं। थाना मुखानी में एक पंजीकृत मुकदमे पर कार्रवाई का निर्णय हुआ। थाना मुखानी में धारा 363, 366 IPC के तहत आरोपी पर यह मुकदमा दर्ज है। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से वारंटी जारी कराकर जिला स्तर पर 20 हजार का इनामी घोषित किया गया था। अपराधी आदित्य उर्फ सोनू पुत्र मदन पारीक ग्राम खोहरी थाना व तहसील बानसूर जिला अलवर राजस्थान को गत दिवस जिला झुंझुनूं राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।


सोनू के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

दरअलसल, 19 मार्च, 2021 को इस पर एक नाबालिग को भगाने का आरोप है। जिसको लेकर पुलिस को 21 मार्च, 2021 को सूचना मिली और मुकदमा दर्ज हुआ। एसएसपी द्वारा सीओ हल्द्वानी और थानाध्यक्ष मुखानी को निर्देशित करने के बाद अग्रिम कार्रवाई हुई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर और सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ज्ञात की गइ। जिसके बाद बदमाश की लोकेशन ग्राम बिदासर थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू मिली।

बदमाश के परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

इस संबंध में थानाध्यक्ष बिसाऊ व टीम को एनबीडब्ल्यू तथा इनामी आदेश के दस्तावेजों से अवगत कराया गया। संबंधित क्षेत्र की स्थानीय पुलिस के सहयोग से पतारसी की गई। जिसके बाद आरोपी अपने जीजा राकेश पारीक के घर पर ही मौजूद मिला। उक्त वारंटी व उसके जीजा को संबंधित एनबीडब्ल्यू से अवगत करा कर गिरफ्तारी में सहयोग करने हेतु कहा गया। तो वारंटी की पत्नी, बहन, परिजनों व वारंटी आदित्य उर्फ सोनू उपरोक्त के समर्थकों ने, वारंटी को ना ले जाने हेतु हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस की मदद से काफी जद्दोजहद व मशक्कत के बाद आवश्यक दस्तावेज तैयार हुए। फिर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना मौके पर ही अभियुक्त के दूसरे जीजा श्याम सुंदर पुत्र श्री बनवारी लाल निवासी ग्राम बिदासर थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू राजस्थान उम्र 53 वर्ष को प्रत्यक्ष रूप से दी गई।

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी

उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह

कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी

कांस्टेबल एहसान अली

कांस्टेबल अनिल गिरी, एसओजी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *