ब्रेकिंग ​हिमाचल : शिमला के ननखरी की अड्डू पंचायत लगी भयंकर आग, पांच मकान खाक, लाखों करी संपति खाक

रामपुर बुशहर हिमाचल प्रदेश । शिमला जिले के तहत ननखड़ी विकास खंड की अड्डू पंचायत में देर सायं भीषण बाग लग गई। अग्निकांड में पांच…




रामपुर बुशहर हिमाचल प्रदेश । शिमला जिले के तहत ननखड़ी विकास खंड की अड्डू पंचायत में देर सायं भीषण बाग लग गई। अग्निकांड में पांच मकान जलकर राख हो गए हैं। अग्निकांड से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

आग की भेंट चढ़े मकानों के पांच परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए हैं। देर रात तक प्रशासन, पुलिस, ग्रामीण और होमगार्ड के जवान आग पर काबू पाने में सफल हो सके। आग कैसे लगी इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम अड्डू गांव के अचानक एक मकान में आग लग गई।

खरी—खरी : अपनी ही सरकारों से बंशीधर भगत की नाफरमानी

आसपास लकड़ी के मकान होने पर देखते ही देखते आग अन्य मकानों में भी फैल गई। इससे गांव में अफरातफरी मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए और मामले की सूचना पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी। इसके बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया।

देर रात तक प्रशासन की टीमें गांव में राहत और बचाव कार्यों में जुटी रही। सुबह भी नए सिरे से राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ। अग्निकांड में रविंद्र खूंद पुत्र रूप चंद, सुरेश कुमार पुत्र रूप सिंह, रुमाल सिंह पुत्र गोकल राम, टेक चंद पुत्र साध राम, रूप सिंह पुत्र सागर दास के मकान आग में पूरी तरह से राख हो चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *