NainitalUttarakhand
लालकुआं : एसडीएम से मिले आदर्श जन विकास समिति के पदाधिकारी, मांगी परमिशन
लालकुआं। आदर्श जन विकास समिति के पदाधिकारी मंगलवार को लालकुआं के एसडीएम से मिले उन्होंने लालकुआं बिंदुखत्ता में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम को लेकर एक ज्ञापन दिया। एसडीएम ने परमिशन देते हुए लालकुआं कोतवाली को आदेश दिया की आदर्श जन विकास समिति को सहयोग करें। एसडीएम से मिलने वाले आदर्श जन विकास समिति के अध्यक्ष हरीश लाल आर्य, उपाध्यक्ष महेश चंद्र आर्य, सचिव गणेश दत्त पांडे, संगठन मंत्री प्रताप सिंह बिष्ट मौजूद थे।