— बच्चों की कक्षा में पहुंचकर किए सवाल—जवाब
— प्रधानाचार्यों को परीक्षाफल सुधारने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास ने मंगलवार को जिले के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पठन-पाठन का जायजा लिया। जिन विद्यालयों का बोर्ड परीक्षाफल न्यून रहा है, उनके प्रधानाचार्यों को परीक्षाफल में सुधार लाने के निर्देश दिए।
एडी ने कहा कि स्कूली बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान की छोटी-छोटी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज भटखोला का निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा-कक्षों में गए। छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। विद्यालय की छात्रसंख्या आदि की जानकारी ली। बच्चों का सामान्य ज्ञान का स्तर सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना में किया गया है। प्रधानाचार्य सूचनाएं तत्काल आनलाइन पंजीकृत करें। इसके बाद राजकीय जूनियर हाइस्कूल बिलौना का निरीक्षण किया। कक्षाओं में बच्चों से संवाद किया। बच्चों से कई प्रश्नों के सवाल-जवाब लिए। उन्होंने बच्चों को अतिरिक्त पोषण में प्रत्येक बुधवार को दूध, फल आदि देने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि उपस्थित थे।