— अक्टूबर माह में अब तक 2.88 लाख का जुर्माना वसूला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में पुलिस का यातायात नियमों को ताक में रखने वालों, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व उत्पाद मचाने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में चालू अक्टूबर माह में अब तक 598 लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में आई और 06 वाहन सीज कर लिये गए। इन लोगों से 2.88 लाख का जुर्माना वसूला गया।
अक्टूबर माह में अब तक जनपद के सभी थानों के अंतर्गत चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों में उत्पात मचाने व होटल ढाबो में शराब पिलाने पर 117 लोगों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 461 लोगों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और 06 वाहन सीज किए गए।
इनके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 20 लोगों पर कोटपा एक्ट में कार्यवाही हुई। उक्त लोगों से 2,88,800 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। मालूम हो कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने, नशे में वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने/पिलाने व धू्म्रपान करने वालों के खिलाफ मिशन मर्यादा व इवनिंग स्टॉर्म के तहत कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी आदेश के क्रम जिले में पुलिस सक्रिय है।