HomeUttarakhandBageshwarBageshwer News: कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन पर दुकानदारों पर मुकदमा, अब तक...

Bageshwer News: कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन पर दुकानदारों पर मुकदमा, अब तक बीस दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई, हड़कंप

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर पुलिस का डंडा चला।लोगों को सामान बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली में अभियोग भी पंजीकृत किया गया। जिससे व्यापारियों में हडकंप मच गया है।

Breaking : बागेश्वर में कोरोना से आज एक की मौत, आज 76 नए मामले निकले

शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सब्जी की दुकानें खुलनी हैं जबकि परचून और राशन की दुकानें सप्ताह में एक दिन खोली जानी हैं, लेकिन कुछ व्यापारी चुपके से सब्जी की दुकान की आड़ में पूरी दुकान खोलकर बैठ जा रहे हैं। जिससे नियम का उल्लघंन हो रहा है। इतना ही नहीं समय का भी वह पालन करना भूल रहे हैं। इसके खिलाफ कोतवाल डीआर वर्मा ने अभियान शुरू कर दिया है। कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान से लोगों को सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

कोतवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान बागनाथ गली, तल्ली बाजार में एक जनरल स्टोर से सामान बेचा जा रहा था। दुकानदार दीपक साह उर्फ दीप लाल साह ने कोविड कर्फ्यू के तहत 144 सीआरपीसी की शर्तों का उल्लंघन किया गया। उनके खिलाफ धारा- 188/269 भादवि व धारा 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि अब तक 20 दुकानदारों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन का जानबूझकर उल्लंघन करने पर मामला पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा लगभग 9,102 के खिलाफ अन्य कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 14,727 फेस मास्क भी वितरित किए हैं। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट, उपनिरीक्षक निशा पांडे आदि शामिल थे।

Bageshwer : नर्सों ने लिखित परीक्षा के विरोध में फूंका आंदोलन का बिगुल, बांहों में काला फीता बांधा और जून में सामूहिक अवकाश पर जाने की ठानी

Bageshwer News: कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन पर दुकानदारों पर मुकदमा, अब तक बीस दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई, हड़कंप

Bageshwer : आयुष किट के रथ को विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, होम्योपैथिक आर्सेनिक एलबम-30 दवा का किट डीएम को दी, घर—घर पहुंचेगी दवा

BAGESHWER : कोरोनाकाल में रक्त की कमी दूर करने को युकां कार्यकर्ताओं ने दिया खून, सद्भावना दिवस सप्ताह के तहत जिला अस्पताल में लगाया शिविर

BAGESHWER NEWS: भाजपा जिलाध्यक्ष बिष्ट ने गांव—गांव जाकर बांटे मास्क व सैनिटाइजर, जरूरतमंदों को दी खाद्यान सामग्री

Bageshwer : भाजयुमो ने एसडीएम को दी कोविड काल में जनहित के कार्यों की जानकारी, एसडीएम ने की प्रशंसा

Bageshwer : उधर बागेश्वर—गिरेछीना सड़क की बदहाली के खिलाफ प्रदर्शन, तो इधर भंतोला—ऐराड़ी मोटरमार्ग की अनदेखी से गुस्सा, ​ग्रामीणों ने चेताया—जल्द सड़कें तंदरुस्त नहीं हुुई तो आंदोलन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments