—पुलिस का सघन अभियान चला, 397 सत्यापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रभारी एसएसपी अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में पुलिस इनदिनों बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों एवं फड़-फेरी लगाने वालों के सत्यापन अभियान में जुटी है। साथ ही बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 397 किरायेदारों/बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया और 06 मकान मालिकों व बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई।
यह सघन अभियान पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व में चल रहा है। इसी क्रम में गत 27 अप्रैल 2022 को कुल 397 किरायेदारों, मजदूरों व फड़—फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन हुआ। इसके अलावा बिना सत्यापन किरायेदार या घरेलू नौकर रखने वाले मकान मालिकों और बिना सत्यापन फड़—फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही के तहत कुल 20,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कुल 397 लोगों का सत्यापन हुआ और बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 04 मकान मालिकों, बिना सत्यापन फड़ फेरी लगाने वाले 02 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।