CrimeNainitalUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग : कांग्रेसी नेता के पौत्र की जन्मदिन पार्टी में हंगामा व मारपीट करने का आरोपी बल्ली साथी सहित खटीमा से गिरफ्तार
लालकुआं। कांग्रेसी नेताओं के साथ मारपीट करने के आरोपी विक्रम सिंह उर्फ बल्ली और सूज सिंह बिष्ट को लालकुआं पुलिस ने खटीमा से गिरफ्तार किया है। कांग्रेसी नेता भगवान सिंह धामी की की पत्नी विनीता धामी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। भगवान धामी, उनके बेटे राजधामी और एक अन्य के खिलाफ बल्ली की ओर से दायर किए गए मुकदमें में तीनों कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी पहलं ही हो चुकी थी। बल्ली और सूरज को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मुनव्वर हुसैन और संजय बृजवाल हवलदार पदम सिंह, कांस्टेबल तरूण मेहता, आनंदपुरी व दयालनाथ शामिल थे।