📌 चालक की हालत गंभीर, हायर सेंटर भेजा
✒️ अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में करतियागाड़ पुल के पास हुआ हादसा
Accident News : सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी से कुछ आगे आज एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां एक पिकप और शिक्षिकाओं को लेकर जा रही कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद पिकप सड़क से नीचे निर्माणाधीन पुलिया पर जा गिरा। इस दौरान पिकप चालक की छाती को चीरता हुआ एक 05 सूद का सरिया आर-पार हो गया। वहीं, कार सड़क किनारे रेता पर रपट जाने से कार सवार शिक्षिकाओं की जान बाल-बाल बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार को वर्धों से रेता लेकर पिकप संख्या यूके 01सीए 1484 अल्मोड़ा के लमगड़ा को जा रही थी। वहीं, मारुति सुजुकी कार संख्या यूके 01 ए 9567 बसगांव से अल्मोड़ा आ रही थी। इस कार में अल्मोड़ा नगर क्षेत्र की दो शिक्षिकाएं सवार थी। तभी पीछे से पिकअप ने करतियागाड़ पुल के पास कार को जोरदार टक्कर मार दी। फिर पिकप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे निर्माणाधीन पुल पर जा गिरा। वहीं, यह कार सड़क किनारे रेता में रपट गई। यदि वहां रेता नहीं होता तो कार सीधे नदी में जा गिरती।
इस हादसे (Accident) में पिकप चालक मोहित कुमार (18 साल) पुत्र किशन राम निवासी बस अड्डा, लमगड़ा, अल्मोड़ा बुरी तरह घायल हो गया। एक 05 सूद का लोहे का सरिया उसकी छाती को चीरते हुए आर-पार हो गया। संयोग से कुछ ही देर पहले वहां पुल पर काम कर रहे मजदूर खाना खाने चले गये थे। अन्यथा यह पिकप उनके ऊपर गिर जाती तो हादसा और भयानक रूप ले लेता। वहीं, कार भी सड़क किनारे पड़े रेता के चलते खाई में जाने से बच गई। जिससे कार सवार शिक्षिकाएं निर्मला नेगी पत्नी (52 साल) पत्नी मोहन सिंह नेगी, निवासी नंदादेवी, अल्मोड़ा और लता बिष्ट (42 साल) पत्नी आशीष बिष्ट, बावन सीढ़ी, अल्मोड़ा, पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह शिक्षिकाएं राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने और बसगांव में पढ़ाती हैं। रोजाना कार से ही आना-जाना करा करती हैं।
इधर सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज क्वारब बीके आर्या, हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार, कांस्टेबल आनंद राणा, गोपाल बिष्ट आदि मौके पर पहुंचे। साथ ही ऑल ग्रेस कंपनी के पीएम अरविंद गुप्ता और जेई अंकित पुंडीर भी पहुंच गए। पुलिस ने पिकप चालक का रेस्क्यू किया।
घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी (CHC Suyalbari) ले जाया गया। जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सत्यवीर, डॉ. राहुल टम्टा, नर्सिंग स्टॉफ कमलेश आदि ने प्राथमिक चिकित्सा की। जिसके बाद घायल की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कंपनी की ओर से क्रेन मंगवा कर सड़क पर पलटी पिकप को वहां से हटाया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी, गरमपानी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा भुवन चंद्र भी मौके पर मौजूद रहे।