घटनास्थल पर मिले ड्राइविंग लाइसेंस में हल्द्वानी का पता
बागेश्वर/पिथौरागढ़ समाचार | उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को फिर दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा वहीं हुआ जहां बीते गुरुवार 22 जून को एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के शाम भनार निवासी 10 लोगों की मौत हो गई थी। आज फिर मसूरीकांठा-होकरा मोटर मार्ग पर अल्टो कार के खाई में गिरने से उसमें सवार एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।
होकरा में फिर हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ जिले के तल्ला जोहार के पास मसूरीकांठा-होकरा मोटर मार्ग पर आज मंगलवार की सुबह एक अल्टो कार संख्या UK06 AN-5759 हादसे का शिकार हो गई और नीचे खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया कि दो लोगों के शव गहरी खाई में गिरे हुए हैं और सड़क से दिख रहे हैं।
हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर थाना नाचनी पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को खाई से निकाला गया। आगे पढ़ें…
इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय खुशाल सिंह और 35 वर्षीय यमुना के रूप में हुई है, दोनों ही बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सिरी गांव निवासी थे।
जहां गई थी 10 लोगों की जान वहीं फिर हुआ हादसा
यह हादसा उसी जगह हुआ है, जहां बीते गुरुवार 22 जून को एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के शाम भनार निवासी 10 लोगों की मौत हो गई थी। पीएमजीएसवाई ने इस बदहाल सड़क को चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया है। बावजूद इसके लोग यहां से वाहन ले जा रहे हैं। आगे पढ़ें…
महिला और पुरुष का आपस में क्या रिश्ता, नहीं चला पता
हादसे में जान गंवाने वाले महिला और पुरुष दोनों का आपस में क्या रिश्ता था इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि महिला और पुरुष दोनों विवाहित थे और उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों तीन दिन से लापता थे। महिला के परिजनों की ओर से कपकोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक पिथौरागढ़ के तल्ला जोहार के पास एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार दंपत्ति की मौत हो गई। हालांकि CNE इसकी पुष्टि नहीं करता है।
घटनास्थल पर मिला ड्राइविंग लाइसेंस
घटनास्थल से खुशाल सिंह कोरंगा पुत्र राम सिंह कोरंगा निवासी मधुबन इंक्लेव, फेस 1, गैस गोदाम रोड हल्द्वानी का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सिरी गांव निवासी थे।