AlmoraNainitalUttarakhand

Accident : हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही कार नैनीपुल के पास दुर्घटनाग्रस्त

✒️ सड़क किनारे ​खड़े वाहनों से जोरदार टक्कर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

Accident Haldwani-Almora Highway: हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही कार यहां नैनीपुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े अन्य वाहनों से जा टकराई। भीषण टक्कर में कार व अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट कार संख्या यूके 04 एए 2520 आज हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही थी। कार को हल्द्वानी निवासी गौरव जोशी पुत्र पूरन चंद्र जोशी चला रहे थे।

अचानक नैनीपुल के पास कार अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद पास खड़ी पिकअप संख्या यूके 04 सीए 2775 और मैक्स यूके 04 टीए 2801 से जा टकराई।

कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

इस जबरदस्त टक्कर में कार को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं पिकअप व मैक्स को भी क्षति पहुंची है। संयोग से जहां दुर्घटना हुई वहां सड़क किनारे एक डिवाइडर था। जिस कारण कार डिवाइटर से टकरा गई और खाई में गिरने से बच गई। जिस कारण एक बड़ा हादसा भी टल गया।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम, समझौता

इधर सूचना मिलने पर क्वारब पुलिस के कांस्टेबल आनंद राणा, गोपाल बिष्ट व प्रेम कुमार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कार चालक का अन्य वाहन चालकों के साथ समझौता हो गया।

बागेश्वर: दो बच्चों में इन्फ्लूएंजा के लक्षण मिलने से हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती