सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समस्याओं का निदान करने की मांग की है। उन्होंने 04 समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को अभाविप ने कैंपस की नोडल अधिकारी दीपिका कुमारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सभी सेमेस्टर की नियमित कक्षाएं संचालित करने की मांग की। छात्र-छात्राओं को अगले सेमेस्टर की पुस्तकों का आवंटन करने और पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध कराने को कहा। शीतल पेयजल की महाविद्यालय में कमी हे। प्याऊ बंद पड़े हैं। गर्मी चरम पर है और उन्हें सुचारू किया जाए।
शौचालयों में जल की व्यवस्था और स्वच्छता का अभाव है। छात्रा शौचालय पर सेनेटरी पैड की वेडिंग मशीन लगाने की मांग की। इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक सौरभ जोशी, हरेंद्र दानू, बबलू मेहरा, ललिता थापा, लोकेंद्र धपोला, मोहित पांडे, नितिन गुरुरानी, हरीश कुमार, भावना, शालू जोशी, शिव पूजन तिवारी, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।