Bageshwar News: एबीवीपी ने स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया, छात्र हितों को प्रमुखत से उठाने का संकल्प
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना 73वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संगठन छात्र हितों को प्रमुखता से उठाएगा और उन्हें न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले मा सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख पुष्प चढ़ाए। इसके बाद बद्रीदत्त पंत की प्रतिमा की सफाई की और कॉलेज में पौधरोपण किया। कुमाऊं सह संयोजक भूपेंद्र दानू ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के सिद्धांत पर कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। परिषद को आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनाने के लिए जिन जिन कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय देकर संघर्ष किया उनको भी याद किया गया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोनाकाल के दौरान किए गए कार्यो को भी बताया। कार्य्रकम में शिवम पांडे, जिला संयोजक सौरभ जोशी, हिमांशु जोशी,राजेंद्र दानू, ललिता थापा, पूजा फर्स्वाण,कविता, मानशी,आशीष कुमार,आकाश कुमार, योगेश जोशी, चंदेश कोरंगा आदि मौजूद रहे।