NainitalPoliticsUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी से नाराज एबीवीपी ने फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला
हल्द्वानी। रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने यहां महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि इस घटना से साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में प्रेस की आजादी को कैद करके रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार ने प्रेस को मुंह सिलने का संदेश देते हुए अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कराया है। परिषद कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद और महाराष्ट्र पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
पुतला दहन करने वालों में परिषद के नगर विस्तारक प्रहलाद राणा, नगर मंत्री सूरज रमोला, रश्मि लमगड़िया, गौरव सम्मल,नीरज सुयाल,हिमांशु पांडे, मोहित फर्त्याल, कौशल बिरखानी,सूरज भट्ट,भास्कर बिष्ट,भुवन चंद्र जोशी,नीलम आर्य व सुंदर आर्य आदि शमिल थे।