हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाने को लेकर एबीवीपी अड़ी हुई है। कॉलेज परिसर में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता चौथे दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं। संगठन के जिला संयोजक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों की ओर से कॉलेज में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से की गई लाठीचार्ज की कार्रवाई गलत थी। साथ ही कुमाऊं का सबसे बढ़ा कॉलेज होने के बावजूद सीटों में इजाफा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में जब तक सीओ हल्द्वानी को हटाया नहीं जाता है और यूजी की सीटें नहीं बढ़ाई जाती हैं तब तक विद्यार्थी परिषद का आंदोलन खत्म नहीं होगा। इस मौके पर रश्मि लमगड़िया, सूरज रमोला, काजल बिष्ट, कौशल बिरखानी, नेहा आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां हॉस्पिटल में कम्पाउंडर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में कोहराम
Uttarakhand : वाहन की टक्कर में नहर में जा गिरा ई—रिक्शा, युवती की दर्दनाक मौत, तीन घायल