HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: दो बहुद्देश्यीय शिविरों में करीब डेढ़ हजार लोगों ने उठाया लाभ

अल्मोड़ा: दो बहुद्देश्यीय शिविरों में करीब डेढ़ हजार लोगों ने उठाया लाभ

👉 ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत गांवों में ही समस्याओं का समाधान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को लिंगुड़ता व बासोट में शिविर लगे। इन शिविरों का करीब डेढ़ हजार लोगों ने लाभ उठाया। डीएम अंशुल सिंह व एडीएम युक्ता मिश्र शिविर में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों का दुखड़ा सुनते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कराया और विभागीय स्टालों का जायजा लिया।

मालूम हो कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाने के उद्देश्य से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को न्याय पंचायत लिंगुड़ता के राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। जिसमें समाज कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्राम्य विकास सहित विभिन्न विभागों के काउंटर लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने शिविर में रहकर समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया। उन्होंने स्वयं प्रत्येक विभागीय काउंटर पर पहुंचकर कार्यप्रणाली का परीक्षण किया और उन्होंने शिकायतकर्ताओं के साथ खड़े होकर समाधान की प्रक्रिया को गति दी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के विज़न के अनुरूप अधिकारी जनता की प्रतीक्षा करने के बजाय स्वयं गांव तक पहुंचें और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव के विद्यार्थियों से भी संवाद किया तथा खेल मैदान सहित विद्यालय से जुड़ी आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर पात्र व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचाई जाए और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।

इसके अलावा भिकियासैंण विकासखंड के बासोट में लगे बहुद्देश्यीय शिविर में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र पहुंची। विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई और प्राप्त जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया गया। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।कार्यक्रम के दौरान नौगांव में आयोजित शिविर में 858 तथा बासोट में 618 नागरिकों को विभिन्न विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिला। दोनों बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से कुल 1476 नागरिक लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार ज्योति नपलच्याल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, मंगल सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य तथा बड़ी संख्या में न्याय पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments