सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
विद्युत बिलों में की गई बढ़ोत्तरी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने यहां गांधी चौक में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध—प्रदर्शन के साथ ही बिजली के बिलों की होली जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल जोशी के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अतुल जोशी ने कहा कि उत्तराखंड उर्जा प्रदेश है। उसके बावजूद भी विद्युत बिल में की जा रही मनमानी बढ़ोत्तरी का भार जनता पर डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदेश से बिजली खरीद कर जनता की सेवा कर रही है, वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार बिजली बेच कर भी जनता पर लगातार विद्युत बिल का भार बढ़ाते जा रही है। सरकार के ऐसे निर्णय से प्रदेश की भोली—भाली जनता का शोषण हो रहा है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, कृपाल मेहरा, नजीर भाई, अलीम भाई, अभिषेक भंडारी, प्रभु दयाल, कर्ण जोशी आदि मौजूद थे।