रामनगर। केंद्र सरकार के किसानों के प्रति अड़ियल रवैए और उनके आंदोलन को खत्म करने की तानाशाही कर रही है जिसका आम आदमी पार्टी पूरे तरीके से विरोध करती है और किसानों के इस आंदोलन में किसानों के साथ खड़ी है। उत्तराखंड के भी कई किसान दिल्ली में आंदोलन पर बैठे है जो अपने हक़ और कृषि कानून का विरोध कर रहे है। इस बीच आप सांसद भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं । इस दौरान वो किसान न्याय यात्रा और जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार की किसानों के प्रति तानाशाही का विरोध करेंगे । आगामी मंगलवार 29 दिसंबर को आप सांसद उत्तराखंड पहुंचेंगे। जहां वो किसानों के समर्थन में काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर में किसान न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे । इस दौरान जगह जगह पर आप कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। अगले दिन 30 दिसंबर नानकमत्ता साहिब, खटीमा में भी कई जगह किसान न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे । इस दौरान वो किसानों के न्याय और कृषि के काले बिल के खिलाफ कई किसानों से मुलाकात भी करेंगे ।
रामनगर ब्रेकिंग: किसान न्याय यात्रा पर आप सांसद भगवंत मान का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा 29 से: आप
RELATED ARTICLES