AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूजः धरना देने जा रहे लोगों की गिरफ्तारी का मतलब जनमुद्दों को दबाना- भुवन जोशी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के मीडिया प्रभारी भुवन चंद्र जोशी ने मल्ला महल के मामले में कलेक्ट्रेट में धरना देने जा रहे लोगों को गिरफ्तार करने का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने जिला प्रशासन पर जनमुद्दों को दबाने और मनमानी पूर्ण कदम उठाने का आरोप लगाया है।
यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि वरिष्ट पत्रकार पीसी तिवारी व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी का आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध करती है। यह गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के उपाध्यक्ष जैसे गरिमामयी पद पर आसीन रघुनाथ सिंह चैहान द्वारा विधानसभा में उठाये गये सवाल की भी सरकार अनदेखी कर रही है। उन्होंने इसे लोकतन्त्र की हत्या करार दिया है।