CrimeNainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक युवक को 4.38 ग्राम अवैध स्मैक के साथ टीपीनगर धर्मकांटा गेट के पास से गिरफ्तार किया। युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में हल्द्वानी पुलिस के सतीश शर्मा चौकी प्रभारी टी.पी.नगर के नेतृत्व में कानि. कुन्दन कठायात, त्रिलोक रौतेला, वीरेन्द्र चौहान ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक कार्तिक देउपा पुत्र खडक सिंह देउपा निवासी नीलियम कॉलोनी मानपुर पश्चिम हल्द्वानी के कब्जे से 4.38 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि हल्द्वानी शहर में स्कूलों के आस पास व कोचिंग सेन्टरों के पास बेचता है। युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।