सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के थाना देघाट अंतर्गत पुलिस ने एनआई एक्ट से संबंधित एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। धारा 138 एनआई एक्ट के आरोपी शिवेन्द्र सिंह नेगी पुत्र भवान सिंह, निवासी ग्राम- नगरगांव, तल्ला भाकुड़ा, पोस्ट स्याल्दे, जिला-अल्मोड़ा के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसे देघाट थाना पुलिस ने नगरगांव से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक गंगा प्रसाद, हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डे व कांस्टेबल नीरज सिंह शामिल रहे।

