AlmoraUttarakhand
Almora News: एक वारंटी गिरफ्तार, दूसरे से वसूली वारंट की राशि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य वारंटी से वारंट की धनराशि वसूल कर न्यायालय में जमा की।
नैनीताल जनपद के थाना भीमताल अंतर्गत ग्राम बबियाड़ निवासी नवीन चंद्र पुत्र रमेश चंद्र के खिलाफ न्यायालय गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था। पुलिस ने इस वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में एसआई सुनील सिंह बिष्ट व आरक्षी लक्ष्मण सिंह शामिल रहे।
इसके अलावा रानीखेत कोतवाली पुलिस ने विकास कुमार पुत्र मुनमुन निवासी 122 लहरा कामनगर, लहरा सम्भल पतौली हाल सौरभ होटल बैलाजड़ी रोड हल्द्वानी के विरुद्ध न्यायालय से जारी वसूली वारण्ट की धनराशि 10,000 रुपये वसूली और न्यायालय में जमा की गई।