HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: पेंशनरों के लिए मुख्यालय पर खुले कोषागार का एक काउंटर

Almora News: पेंशनरों के लिए मुख्यालय पर खुले कोषागार का एक काउंटर

—असुविधा से परेशान पेंशनरों ने उठाई मांग
—गोल्डन कार्ड के लिए विकल्प मांगने का विरोध
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज पेन्शनर्स आर्गेनाइजेशन अल्मोड़ा की बैठक यहां नगरपालिका सभागार में हुई। जिसमें कोषागार एक काउंटर पेंशनरों के लिए मुख्यालय पर खोला जाए, ताकि पेंशनरों की फजीहत नहीं होने पाए। इसके अलावा गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में विकल्प मांगे जाने का विरोध किया।
बैठक में पेंशनरों को सत्यापन में हो रही परेशानियों पर चर्चा हुई। संगठन महासचिव ने बताया कि कोषागार कार्यालय के पांडेखोला शिफ्ट हो जाने और वहां तक पहुंचने के लिए यातायात सुविधा की समस्या होने से पेंशनरों को बेहद कठिनाई झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वाहन की सुविधा नहीं होने से वरिष्ठ नागरिक बेहद दुखी हैं। संगठन नेताओं ने कहा कि वर्तमान में शासन ने ओटीपी की व्यवस्था की है। ऐसे में कोषागार जाना जरूरी है, मगर अब पेंशनरों को दूर कोषागार जाने में बेहद असुविधा हो रही है। समस्या के समाधान के लिए कोषागार का एक काउंटर इन कार्यों के लिए पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में खोलने की पुरजोर मांग उठाई। बैठक में आए प्रधान डाकघरके आईटी हेड विकास अग्रवाल ने बताया कि पोस्टल विभाग में जीवित प्रमाण पत्र की सुविधा है। इस सुविधा को 70 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में विकल्प मांगे जाने का विरोध किया। उन्होंने विकल्प मांगे जाने को अनुचित करार दिया। साथ ही मांग उठाई कि पेंशनर्स की स्वास्थ्य सुविधा के लिए पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाय।

बैठक की अध्यक्षता गिरीश चन्द्र तिवारी व संचालन हेमचन्द्र जोशी ने किया। बैठक में लक्ष्मण सिंह ऐठानी, नवीन पाठक, डा. गोकुल सिंह रावत, पीएस बोरा, चन्द्रमणि भट्ट, डा. जेसी दुर्गापाल, सुनयना मेहरा, मोहन सिंह नयाल, पुष्पा कैडा, लीला खोलिया, रमेश चन्द्र जोशी, गिरीश चन्द्र जोशी, गोविंद लाल वर्मा, नवीन लाल साह, मथुरा दत्त मिश्रा, किशन चन्द्र जोशी, केएस नयाल, एसएस मेहरा, पीएस राणा, देव सिंह टंगवाल, किशोर चन्द जोशी, रमेश चन्द्र पाण्डेय, बसन्त बल्लभ पंत, एमसी काण्डपाल, भुवन चन्द जोशी, विपिन चन्द्र जोशी, गोपाल दत्त वैष्णव, पीसी तिवारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments